Former India opener Gautam Gambhir said if IPL 2020 is not played this year, it will be difficult for Mahendra Singh Dhoni to make a comeback to the Indian team.Dhoni last played for India in the World Cup semi-final against New Zealand in July last year.
टीम इंडिया में धोनी की वापसी पर गौतम गंभीर ने कहा है, अगर इस साल आइपीएल नहीं होता है तो फिर एमएस धौनी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना काफी मुश्किल हो जाएगा। एक साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेलेगा तो फिर उस खिलाड़ी को किस आधार पर टीम में सलेक्ट किया जाएगा। ऐसे में एमएस धौनी के लिए उपयुक्त रिप्लेसमेंट केएल राहुल हो सकते हैं।
#MSDhoni #GautamGambhir #Dhoni'scomeback